Best way to solve error establishing a database connection on xampp

Hello friends आज  के इस article में हम जानेंगे कि जब भी हम कोई WordPress Install करते हैं Localhost में तो उसमें हमें Error establish a database connection का issue मिलता है। तो इसको कैसे ठीक करना है। इस article के माध्यम से हम आपको पूरी जानकारी देने वाले हैं।

तो मैं हूं शिवम विश्वकर्मा चलिए इस आर्टिकल को शुरू करते हैं –

तो यहां पर हम Localhost के जरिए WordPress को Install कर रहे थे, तो हमें यह Issue देखने को मिला तो चलिए हम उसे Practically सीखते हैं, कि आप इस error को कैसे ठीक कर सकते हैं।

Why error come?(यह Error क्यों आता है?)

 तो मैं आपको बता दूं कि यह error आपको इसलिए देखने को मिलता है, कि जो हमारी WordPress की Files अभी हमारे Database के साथ Connect नहीं हुई है ।

How To Solve Error?  (इस Error को कैसे ठीक करे?) 

 तो इसे हम कैसे अपने डाटाबेस के साथ Connect करते हैं वह हम जान लेते हैं –

Step -1 

तो सबसे पहले आपको अपने Xampp Server की File Folder में जाकर जो भी आपकी WordPress की File है । आप उसे Select कर ले उसके बाद जब आप उसके अंदर जाएंगे तो वहां से आपको Wp-config- sample नाम की एक File मिलेगी जिसे आप open करें ले जैसे ही आप इस File को Open करेंगे तो तो आपके पास जो भी Code Editor हैं, By Default  हो जाएगा ज्यादातर आपको Notepad में  Open करेगा। तो यहां पर जब आप आएंगे तो आपको अपने Database का नाम डाल देना है । अब आप Database का नाम क्या डालेंगे यदि आपने Database Create ही नहीं किया है तो उसके लिए भी मैं आपको बता देता हूं ।

Step -2

तो सबसे पहले आपको अपने Xampp server के Control Panel में आना है । आने के बाद आपको Admin Button पर Click कर देना है। तो आपको PHP my admin  की सारी फाइलें मिल जाएंगी अब यहां से आप अपना Database Create कर लीजिए क्योंकि बिना Database के आप WordPress को Access नहीं कर पाएंगे। Database Create करने के लिए आप New Option पर Click करना है।  इसके बाद यहां पर आपको create a database का Option मिल जाएगा और यहां से आप अपने Database का नाम आपको जो भी रखना है रख सकते है। इसके बाद आप Create Option पर Click कर दें और इसके साथ ही आपका Database Create हो जाएगा।

तो यह तो रही आपको Database Create करने की संपूर्ण जानकारी ।

Step -3 

 अब हम फिर से वापस अपने WP-config-sample File में आ जाते हैं । और यहां पर आने के बाद आपको DB Name यानी कि Database Name पर आपको अपने Database का नाम डाल देना है । उसके बाद आपको इस File को Save  कर देना है। File Save होने के बाद आपको फिर से अपने word press  को Access करना है, क्योंकि वह Load हो रहा है या नहीं यह देखने के लिए और यहां से आपको Try Again पर Click कर देना है। और वापस हमारा जो Database का नाम है उसे fill कर देना है। उसके बाद आपको बाकी सभी option को Same ही रखना है और उसके बाद आपको Summit पर Click कर देना है । जब आप Summit पर Click कर देंगे तो आपको WordPress Install करने का Option देखने को मिलेगा ।

STEP- 4

Finally दोस्तों आप इस प्रकार से अपने Database के error को ठीक कर सकते हैं । इसके बाद आपको Run the Installation पर Click कर देना है । उसके बाद आपको Site के Title Detail Fill करने का Option मिल जाएगा तो आपको Detail डाल कर Login पर Click कर देना है । उसके बाद आपको फिर से User Name और Password डालना है और login पर Click कर देना है।  इसके बाद आपको WordPress Install करने का option मिल जायेगा तो आप इस पर क्लिक करके बड़ी आसानी से WordPress Install कर सकते है।

Watch Video on How to solve error establish a database connection on Xampp

उम्मीद करता हूं इस Article के माध्यम से आपको Error establishing a database connection कि जो भी Problem थी वह solve हो गई होगी । तो  guys  आप इस Article को जरूर Like करें साथ ही अपने दोस्तों के साथ Share करें ताकि उनको भी Error establishing a database connection से जुड़ी सभी समस्याओं का हल मिल सके तो आज के इस Article में बस इतना ही हमारे Article को पूरा पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद ।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *