bluehost hosting review in hindi 2023

  जब भी WordPress hosting की बात आती है तो Bluehost का नाम सबसे पहले आता है क्योंकि Bluehost WordPress के द्वारा Recommended Web hosting Company Provider है . इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं की Bluehost कितनी बेस्ट होस्टिंग कंपनी है , यही कारण है कि WordPress, hosting  के लिए Bluehost का चुनाव आपके लिए सही निर्णय है।

आज के इस लेख में हम आपको Hosting की  एक सबसे बड़ी Company, Bluehost  hosting Company in hindi की सारी जानकारी देने वाला हूं इससे आप सभी को यह Clear हो सके कि कौन सी Hosting company आपके लिए Best हैं। और आप किसके साथ जाएं. तो दोस्तों इस लेख में आपको Bluehost Hosting company के सभी Plans, Price, Features तथा उनके द्वारा  मिलने वाले कुछ लाभ व हानि के बारे में भी बात करेंगे.तो चलिए दोस्तों बिना किसी देरी के  इनके बारे में डिटेल्स मे जान लेते हैं।

Bluehost hosting company History |Bluehost Review|

इंटरनेट और होस्टिंग की दुनिया में Bluehost एक जाना पहचाना नाम है। Bluehost अपनी बेहतरीन Hosting और Service के लिए हमेशा से Blogger, Website Owners और Hosting Experts की पहली पसंद रहा है। यही कारण है, कि Bluehost hosting company इस समय One of the most popular Hosting Company in the World  में से एक है। इस कंपनी की शुरुआत 2003 में हुई थी तथा इसके बाद उन्होंने काफी अच्छा Grow किया और 2006 आते-आते इस कंपनी को WordPress खुद ही Recommend करने लगा इससे यह मालूम होता है,कि यह कंपनी अपने आप में कितनी विशेष है। Bluehost hosting company  वर्तमान में लगभग 2 मिलियन Website Host  कर चुकी है  ऐसा क्यों? क्योंकि ब्लूहोस्ट में मिलने वाला performance इसका मुख्य कारण है, जो कि किसी भी Hosting Provider कंपनी के लिए बहुत बड़ी बात है ।

Blue host hosting company Plan & Price And Features.

Bluehost hosting company  के Hosting plans आपको कम Budget में सही व सस्ते देखने को मिलते हैं यहां पर आपको 4 प्रकार के  प्लान मिलते है। उनके Features के हिसाब से उनके price में बढ़ोतरी हुई है।  आप  जितने बड़े Price का plan लेंगे उतना ही लाभ होगा आइए इनके Plans को विस्तार पूर्वक जान लेते हैं।

Shared hosting Plans

किसी भी Website या Blog को Host करने के लिए जो एकदम New हो और कम ट्रैफिक आता हो अर्थात As a Beginners जब आप अपनी वेबसाइट को Host करना चाहते हो तो उसके लिए शेयर्ड होस्टिंग एक उत्तम प्रकार की Hosting होती है। इस प्रकार के होस्टिंग में एक ही  server पर काफी Site Host रहती है। जिसके लिए आपको कम Charge में काफी अच्छी सुविधाएं मिल जाती है। Bluehost hosting company  की Shared hosting में चार प्रकार के प्लान हैं।

BASIC Plan:

  इनका Basic और सबसे Low Pricing Plan आपको केवल एक ही वेबसाइट को Host करने की अनुमति देता है। हालांकि इस प्लान में आप एक Domain के साथ उनके 25 Sub Domains को भी Host कर सकते हैं। साथ ही इसमें आपको 500GB  तक की स्टोरेज Capacity मिलती है और फ्री SSL सर्टिफिकेट भी मिल जाता है  इस इस प्लान का प्राइस ₹169/month  हैं  जो कि काफी अच्छा है।

Plus Plan:

ब्लूहोस्ट होस्टिंग कंपनी के Shared hosting के दूसरे प्लान को Plus Plan कहा जाता है। इस प्लान में आप Unlimited website Add कर सकते हो इस प्लान में आपको अनलिमिटेड SSD स्टोरेज और Unmetered Bandwidth  के साथ-साथ अनलिमिटेड Sub Domain भी ऐड कर सकते हैं। इस प्लान का प्राइस ₹279/ month है। इनके फीचर्स के हिसाब से इनका प्राइस काफी शानदार है कम प्राइस होने के कारण इसे आप बड़ी आसानी से खरीद सकते हैं।

Choice Plus  Plan.

यह ब्लूहोस्ट होस्टिंग कंपनी के द्वारा Recommend Shared hosting  प्लान है। इस प्लान में आपको बहुत सारे फीचर्स फ्री में मिलते हैं, जैसे कि 1 साल के लिए Domain privacy के साथ Site Backup की सुविधा भी मिल जाती है। साथ ही इसमें भी आपको Unlimited website host  करने तथा Free SSL certificate की सुविधाएं मिल जाती हैं। साथ ही इसमें आपको  ,फ्री बिजनेस ईमेल बनाने की फैसिलिटी ,वन क्लिक में वर्डप्रेस इंस्टॉलेशन ,बैकअप सपोर्ट ,बेस्ट कस्टमर सपोर्ट मिल जाता है। वह  भी कंफर्टेबल प्राइस पर ,इस प्लान का price ₹279/ month है जो कि काफी अच्छा माना जाता है।  

 Pro  Plan –

यह प्लान ब्लूहोस्ट शेयर्ड होस्टिंग का चौथा व अंतिम प्लान है। इस प्लान में आपको हाई परफारमेंस वेबसाइट स्पीड मिलती है और बाकी सारे Features आपको choice plan के आपको देखने को मिल जाएंगे। इस प्लान का प्राइस ₹479/ month है। यह प्लान ब्लूहोस्ट होस्टिंग कंपनी के शेयर्ड होस्टिंग का  Higher प्लान है। इसमें आपको सभी प्रकार की सुविधाएं मिल जाती हैं और इसके फीचर्स को देखते हुए यह प्लान काफी अच्छा माना जाता है क्योंकि इसका प्राइस भी ज्यादा नहीं है।

तो दोस्तों यह रही आपके शेयर्ड होस्टिंग के प्लान तथा प्राइस और फीचर्स की पूरी जानकारी अब हम इसके  कुछ अन्य Plans के बारे में भी जान लेते हैं।

WordPress hosting

इस प्रकार की hosting को विशेष तौर पर WordPress website के लिए तैयार किया जाता है। यह WordPress को ही ध्यान में रखते हुए एक fully Optimize WordPress hosting होती है। इसका User Interface भी एकदम आसान होता है। इस तरह की Web hosting से आप बहुत ही आसानी से केवल एक क्लिक में ही WordPress  Install कर सकते हो। word press hosting  मैं भी तीन प्रकार के प्लान होते हैं।

 Basic Plan→

यह वर्डप्रेस होस्टिंग का पहला प्लान है। इसे आप Starter Plan भी बोल सकते हैं इसका प्राइस ₹169/month है। तथा इसमें आपको काफी सारे Features मिल जाते हैं, जैसे कि 50GB SSD Storage ,100+ WordPress themes, इसमें आप केवल एक ही website host  कर सकते हैं साथ ही इसमें आपको WordPress Website Builders, Automatically WordPress Installation, Free Domain for 1 year, Automatic WordPress Updates, WordPress   Staging Environment  Website Stats Dashboard ,Email Marketing Tool ,Word press Website Migration  यह सभी फीचर्स आपको Word press के बेसिक प्लान में मिल जाते हैं इनके फीचर्स को देखते हुए इस प्लान का प्राइस काफी सूटेबल है।

Plus plan →

यह प्लान वर्डप्रेस होस्टिंग का दूसरा प्लान है, इसे प्लस प्लान कहा जाता है। इसका प्राइस ₹279/ month है जो कि काफी बढ़िया है इनके फीचर्स को देखते हुए इनके फीचर्स कुछ इस प्रकार हैं Unlimited websites, Unmetered SSD Storage, Unmetered Bandwidth, 100+Free WordPress themes, इन सभी features के साथ-साथ आपको WordPress Website builder, Free Domain for 1 year , Automatically WordPress Installation और भी काफी सारे फीचर्स आपको मिल जाते हैं WordPress Hosting  के Plus Plan के साथ जो इस प्लान को बेहद खास बनाते हैं ।

  Choice Plan→

यह प्लान वर्डप्रेस होस्टिंग का तीसरा व अंतिम प्लान इस प्लान को आप वर्डप्रेस होस्टिंग का higher Plan भी कह सकते हैं इस प्लान का प्राइस भी ₹279/ month है। इसमें आपको काफी सारे फीचर्स मिलते हैं जिन में कुछ खास फीचर्स के बारे में ,मैं आपको यहां बताने वाला हूं तो दोस्तों इसमें आपको Unlimited website, Unmetered SSD Storage, Unmetered Bandwidth, 100+free WordPress themes मिलते हैं साथ ही इसमें आपको WordPress Website Builder, Automatic WordPress Installation, free domain for 1 year, automatic word press updates, word press staging  environment . यह सभी फीचर्स मिल जाते हैं तो दोस्तों यह रहे वर्डप्रेस होस्टिंग के प्लांस प्राइस तथा उनकी संपूर्ण जानकारी।इनके प्लान आपको काफी बढ़िया प्राइस पर मिल जाते हैं और इनके फीचर्स भी काफी शानदार हैं दोस्तों यह वर्डप्रेस होस्टिंग हम सभी के लिए काफी उपयोगी है ।

VPS( virtual private server) Hosting

यह एक प्रकार की शेयर्ड होस्टिंग के Upgraded Plan की तरह है । जिसमें आपको Shared Environment में हीं Virtual Dedicated Resources की सुविधा प्रदान की जाती है । शेयर्ड होस्टिंग में भी एक ही Server पर काफी Site host रहती हैं और इसमें भी लेकिन इसमें Server को अलग-अलग हिस्सों में बांट दिया जाता है । और Server के उस हिस्से पर किसी और का कोई हक नहीं होता है। इसी वजह से आपकी Site की Power,  लोडिंग स्पीड और Flexibility आदि काफी improve होती रहती हैं । इसमें भी आपको 3 प्लान मिल जाते हैं ।

Standard Plan→

एक प्रकार की एडवांस लेवल की होस्टिंग है VPS का पहला प्लान Standard plan  है इस प्लान का प्राइस ₹1649/month है इसमें आपको काफी सारे Features मिल जाते हैं इनमें से कुछ खास फीचर्स इस प्रकार हैं- 2 Cores & 2GB RAM, 30 GB SSD Storage, 1TB Bandwidth, 1 Ip Address, C panel included साथ ही इसमें कुछ अन्य फीचर्स भी मिलते हैं , जैसे- Multi – Server Management, Access Control, File Management, Advanced Capabilities, Database Management, Money back Guarantee, Free SSL Certificate, 24/7 Support, Root Access आदि  हैं । इनके Features को देखते हुए इनका प्राइस बहुत ही शानदार है, क्योंकि दोस्तों जितना प्राइस है इस प्लान का उससे कहीं ज्यादा अच्छे इसमें आपको Features देखने को मिल जाते हैं ।

Enhanced Plan →

यह प्लान VPS hosting  का दूसरा प्लान है, इस प्लान को Enhanced Plan कहते हैं । इस प्लान का प्राइस ₹2099/ month तथा इसमें काफी सारे फीचर्स मौजूद है । जिन में कुछ खास फीचर्स के बारे में आपको बताना चाहूंगा, जैसे 2 Cores & 4 GB RAM, 60 GB SSD Storage, 2 TB Bandwidth, 2 IP Address, cPanel included साथ ही इसमें कुछ अन्य फीचर्स भी मिलते हैं जैसे Multi server Management, Access Control, File Management, Advanced Management, Money back Guarantee, 24/7 Support, Free SSL Certificate, Root Access, Extreme performance. आदि काफी सारे फीचर्स मिल जाते हैं ।

 Ultimate Plan. →

VPS होस्टिंग के इस प्लान को Higher प्लान भी कह सकते हैं, क्योंकि यह प्लान वीपीएस होस्टिंग का सबसे बड़ा प्लान है तथा इसका प्राइस ₹3499/ month है  इसमें से कुछ खास फीचर्स मैं आपको बताना चाहूंगा जैसे- 4 Cores & 8 GB RAM, 120GB SSD Storage, 3TB Bandwidth, 2 IP Addresses, cPanel Included इसमें भी कुछ अन्य फीचर्स मिलते हैं जैसे –  Multi-server Management, Access Control, File Management, Advanced Capabilities, Data management, Money-back Guarantee, 24/7 Support, Free SSL certificate Root Access, Extreme performance आदि काफी सारे Features मिल जाते है ।

तो दोस्तों यह तो रहे  VPS होस्टिंग के प्लांस ,प्राइस तथा फीचर्स की पूरी जानकारी जो हमने आप तक पहुंचाई

अब  हम बात करते हैं ब्लूहोस्ट के Dedicated  होस्टिंग सर्विस के बारे में

  Dedicated Hosting

यह सब से एडवांस लेवल की वेब होस्टिंग है, इस प्रकार की hosting में पूरे सर्वर पर केवल एक ही वेबसाइट होस्ट रहती है । Server के सभी फीचर्स केवल आपको ही मिलते हैं इससे आपकी साइट को Awesome Performance  मिलती है । इसी वजह से इस तरह की होस्टिंग बाकी सभी होस्टिंग के मुकाबले थोड़ी महंगी होती है  इसमें भी आपको तीन प्रकार के प्लान देखने को मिलते हैं

Standard Plan →

यह Standard Plan  dedicated hosting service का पहला प्लान है । इस प्लान का प्राइस ₹8499/month है ,साथ ही इस प्लान का जितना प्राइस है उतने अधिक फीचर्स भी मिलते हैं जैसे कि 8 Cores & 8 GB RAM, 500GB (Mirrored) SSD Storage, 5TB Bandwidth, 3 IP Addresses, cPanel Included इन Features के अलावा इसमें कुछ और भी खास फीचर्स हैं जैसे कि- Maximum Control, Improved cPanel, Access control, Advanced capabilities, Database management, Extreme Speed, Fast Provisioning, 99.99% Uptime Fast Provisioning आदि काफी सारे फीचर्स हैं जो कि आपको इस प्लान में मिल जाते हैं ।

  Enhanced Plan →

यह Enhanced Plan  Dedicated hosting का दूसरा प्लान है। यह Plan काफी बेहतर है पहले Standard प्लान की अपेक्षा यही कारण है की इस प्लान का प्राइस  Standard प्लान से  अधिक है इस प्लान का प्राइस ₹10499/ month है। इस प्लान के features को देखते हुए यह प्लान काफी सूटेबल साबित होता है इसमें आपको काफी अच्छे और शानदार features देखने को मिलते हैं  जैसे –8 Cores & 16 GB RAM, 1BT SSD Storage, 10 BT Bandwidth, 4 IP Addresses, CPanel included. इन सभी फीचर्स के साथ-साथ इसमें आपको कुछ खास फीचर्स भी देखने को मिलते हैं जैसे- Improved CPANEL, Access control, Advanced capabilities, Database Management, Extreme Speed, Fast Provisioning , 99.99%Uptime, Powerful Configuration. और भी काफी सारे फीचर्स हैं  जोकि आपको इस प्लान के साथ देखने को मिल जाते हैं

Ultimate plan

यह प्लान डेडिकेटेड होस्टिंग का तीसरा व अंतिम प्लान है । इस प्लान को अल्टीमेट प्लान कहा जाता है तथा इस प्लान का प्राइस ₹11999/month है । blue host hosting company का यह सबसे Higher प्लान है इस प्लान में आपको ब्लूहोस्ट की सभी सुविधाएं देखने को मिल जाती हैं जो- जो भी ब्लूहोस्ट होस्टिंग कंपनी अपने Customer के लिए improve करते हैं । वह सभी फीचर्स आपको इस प्लान में मिल जाते हैं । यही कारण है कि इस प्लान का प्राइस इतना ज्यादा है वैसे तो इस प्लान में बहुत से फीचर्स मिलते हैं लेकिन हम आपको इनके खास-खास फीचर्स के बारे में जानकारी देने वाले हैं  जोकि काफी सारे हैं, जैसे- 8 cores & 30 GB RAM, 1.5 TB SSD Storage, 15 TB Bandwidth, 5 IP   Addresses, cPanel, सभी फीचर्स के साथ साथ कुछ अन्य फीचर से भी देखने को मिलते हैं,जैसे  Maximum, Control, Improved cPanel, Access Control, Advanced Capabilities, Database management, powerful Configuration, Extreme Speed, Fast Provisioning, 99.99% Uptime, RAID Storage, Root Access, Free SSL Certificate आदि काफी सारे फीचर्स आपको इस प्लान में मिल जाते हैं ।

तो दोस्तों यह तो रहीं plans ,price And Features की संपूर्ण जानकारी ।

अब हम बात करेंगे इनके Support And service के बारे में-

Support And Customer Services :

Bluehost को top hosting Provider की सूची में शामिल होने का एक मुख्य कारण है,इसकी नंबर एक सपोर्ट  और कस्टमर सर्विस भी है जो कि किसी भी न्यू ब्लॉगर के लिए एक बहुत ही उपयोगी चीज है। Bluehost के पास काफी पर्याप्त मात्रा मे Knowledge Based Article , Step by Step Guides और Video Tutorial है जो किसी भी ब्लॉगर  के लिए छोटे-मोटे Common issues को Fix करने में काफी हेल्पफुल है

Bluehost की 24/7 Support और कस्टमर केयर टीम से आप कभी भी लाइव चैट या फोन पर संपर्क कर सकते हैं । जो कि किसी भी टेक्निकल समस्या को हल करने के लिए 100% मदद करती है Blue host  का टेक्निकल सपोर्ट आपको काफी मददगार साबित होता हैं । यही कारण है कि Bluehost hosting company का सपोर्ट काभी अच्छा माना जाता है ।

Good Security  features

Security को ध्यान में रखते हुए ब्लूहोस्ट एक बहुत ही अच्छा ऑप्शन है । क्योकि यह आपको अपनी वेबसाइट को Secure रखने के लिए कई सारे सिक्योरिटी फीचर्स देते हैं।  जैसे कि इसके हर प्लान में आपको फ्री SSL certificate मिलता है जीसे Google भी एक important Security और SEO फैक्टर मानता है  ।

आपकी साइट के  डेली बैकअप के लिए Code Guard जैसा सिक्योरिटी प्रोटेक्शन किसी भी हैकिंग जैसी कंडीशन में साइड फिर से लाइव करने के लिए एक बहुत ही अच्छा फीचर है  ।

इसका Domain privacy का Feature Domain को रजिस्टर करते समय दी गई जानकारी को  Hide करने में मदद करता है Sitelock  सिक्योरिटी फीचर्स आपकी WordPress site को Malware  Attack से सुरक्षित करता है। तो दोस्तों यह  रहे ब्लूहोस्ट के कुछ सिक्योरिटी  Features जिनके बारे में  हमने  आपको बताया ।

Bluehost Refund Policy

किसी भी ब्रांड को कस्टमर के नजरों में सर्वोच्च बनाने के लिए आपको उस ब्रांड की रिफंड पॉलिसी देना बहुत ही महत्वपूर्ण होता है इसी बात को ध्यान में रखते हुए  ब्लूहोस्ट ने यहां पर 30 दिनों के लिए रिफंड पॉलिसी का ऑप्शन दिया है अगर आप ब्लूहोस्ट होस्टिंग कंपनीसे कोई भी पोस्टिंग प्लान लेते हैं और आप उससे संतुष्ट नहीं है इस दशा में आपको ब्लूहोस्ट द्वारा दी गई रिफंड पॉलिसी के माध्यम से 30 दिनों के अंदर क्लेम कर सकते है।

Refund के लिए क्लेम करते समय यह बात भी जानाना बहुत आवश्यक है। यदि आपने रिफंड पॉलिसी के आधार पर क्लेम किया है तो ब्लूहोस्ट होस्टिंग कंपनी आपके ₹1200 रुपए का Charge काट लेता है। जो होस्टिंग लेते समय दिए गए फ्री डोमेन नेम का 1 वर्ष का चार्ज होता है। इसीलिए  आप डोमेन नेम को किसी और  होस्टिंग  के साथ इस्तेमाल कर सकते हैं।

         Easy to Use

 अधिकतर नए ब्लॉगर  को पता नहीं होता है,की Hosting का इस्तेमाल कैसे करें इसके लिए उन्हें बहुत सारी परेशानियां भी झेलनी पड़ती है। लेकिन ब्लूहोस्ट होस्टिंग कंपनी आपको बहुत  अच्छी सुविधा देती है। जिससे आपको As a Beginners,  Bluehost  hosting का Interface  को समझना बहुत ही आसान हो जाता है, जिससे आप जो भी CMS जैसे की WordPress Drupal और Joomla  आदि को केवल एक क्लिक में इंस्टॉल कर सकते हैं।

इसके कंट्रोल पैनल (C Panel) को  use करना एकदम आसान है। आप ब्लूहोस्ट के वेबसाइट बिल्डर जैसे कि Drupal और Weebly को भी इस्तेमाल कर सकते हो। जिससे आप केवल Drag & Drop Feature के द्वारा  आप बड़ी आसानी से Template Customize कर सकते हो।

  Speed and uptime

  किसी भी वेबसाइट के Grow होने में लोडिंग स्पीड कितनी महत्वपूर्ण होती है यह आप सभी जानते होंगे वेबसाइट का लोडिंग टाइम अगर कम हो तो हम गूगल या किसी भी अन्य सर्च इंजन में आसानी से रंग कर सकते हैं किसी भी वेबसाइट के Speed Hosting पर बहुत अधिक निर्भर करती है अगर आप ब्लूहोस्ट  से होस्टिंग खरीदते हैं तो आपको वेबसाइट की स्पीड के बारे में अधिक सोचने की आवश्यकता नहीं है . ब्लूहोस्ट होस्टिंग कंपनी आपकी वेबसाइट की लोडिंग स्पीड को बढ़ा देती है ब्लूहोस्ट आपकी वेबसाइट को 99.99% uptime रहने का वादा करती है , लेकिन इसमें मुझे पिछले 6 महीनों 100%uptime मिला है जो कि अपने आप में एक बहुत बड़ी बात है यही कारण है कि ब्लूहोस्ट होस्टिंग कंपनी Hosting के लिए Perfect है.

    Data center

अगर हम बात करेंगे डाटा सेंटर के बारे में तो दोस्तों यहां पर आपको दो डाटा सेंटर मिल जाएंगे पहला इंडिया(INDIA) और दूसरा है यूएसए(USA) अगर आपके वेबसाइट पर इंडिया का ट्राफिक ज्यादा आता है तो आप इंडिया डाटा सेंटर के साथ जा सकते हैं वहीं अगर आपकी वेबसाइट पर यूएसए का ट्रैफिक ज्यादा आता है तो आप यूएसए डाटा सेंटर के साथ जा सकते है इससे आपको ट्राफिक लाने में आसानी होगी साथ ही यह बात आपको ध्यान रखनी  होगी की आपका डाटा सेंटर आफ से  जितना नजदीक होगा वह उतना ही बेहतर काम करेगा अब आप अपने हिसाब से दोनों में से किसी एक को चुन सकते हैं

Bluehost Web Hosting Pros And Cons

दुनिया में जितनी भी hosting company बनी  है। उनमें से हर किसी में फायदे के साथ-साथ कुछ नुकसान भी होता है तो आइए दोस्तों अब हम इनके फायदे व नुकसान के बारे में जान लेते हैं कि blue host hosting company से hosting  लेने से हमें क्या-क्या फायदे व क्या-क्या नुकसान हो सकते हैं।

 Prons.

Bluehost hosting लेने के बहुत सारे फायदे हैं जिनको मैंने क्रम से बताया है.

1.Pricing Plans:

बाकी दूसरे सभी Top hosting Provider  से इसके प्लांन सस्ते हैं जो किसी भी New Blogger को एक नया Blog Start करने के लिए एक अच्छा अवसर है

2.Best Performances:

ब्लूहोस्ट आपकी साइट को 99.99% तक का UP Time और फास्ट लोडिंग स्पीड प्रदान करती है। इस कारण से इस कंपनी का परफॉर्मेंस बहुत ही बढ़िया है।

3.Free Domain Name और SSL Certificate: 

इसके सभी Hosting Plan के साथ आपको पूरे 1 साल के लिए डोमेन नेम फ्री मिल जाता है। साथ थी आपकी वेबसाइट की सिक्योरिटी के लिए फ्री SSL Certificate भी मिल जाता है, जो कि आपकी वेबसाइट की सिक्योरिटी को और भी मजबूत बना देता है।

4.-  इसका cPanel बहुत ही आसान है साथ ही इसमें आपको फ्री वर्डप्रेस थीम और फ्री CND Integration भी मिल जाता है.

5.– इसमें आपको काफी सारे फीचर्स फ्री में मिल जाते हैं ,जैसे Free Infinite Business Email Setup, Free Site Builders, One plan for Unlimited Website With Unlimited Disk Storage आदि।

    Cons. –

हालांकि ब्लूहोस्ट होस्टिंग कंपनी से Hosting लेने के Cons  नहीं है फिर भी जो कुछ भी हैं मैं उनको क्रमानुसार लिख रहा हूं

1.- ब्लूहोस्ट होस्टिंग कंपनी से Hosting खरीदते वक्त आपको Anual payment ही करना होगा क्योंकि यहां Monthely payment  का कोई ऑप्शन नहीं है।

2.- अगर आप अपनी वेबसाइट को किसी दूसरे होस्टिंग में माइग्रेट करेंगे तो आपको यहां चार्ज Pay करना होगा।

3.- ब्लूहोस्ट होस्टिंग मैं आपको मैनुअल बैकअप लेना पड़ता है क्योंकि यहां पर ऑटोबैकअप का कोई ऑप्शन नहीं मिलता है।

            Conclusion

अगर आप अपने लिए  Cheap And Best Hosting तलाश रहे हैं, तो शायद अब यह तलाश खत्म हो गई होगी क्योंकि हमने इस लेख के माध्यम से आपको Bluehost hosting Review in Hindi के बारे में बताया  है। इसलिए इसको पढ़ने के बाद आप समझ गए होंगे कि Support, Affordable, Reliable, User Friendly के हिसाब से Bluehost  सभी के लिए No-1 Web hosting Company हैं।

आशा करता हूं  Bluehost hosting Review in Hindi से संबंधित यह जानकारी आपको पसंद आई होगी। Post के बारे में अपने विचार और सवाल कमेंट बॉक्स में जरूर दर्ज करें साथ ही हमारा यह लेख अगर आपको पसंद आया हो और आपके लिए मददगार साबित हुआ हो तो आप इस लेख को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें ताकि वह भी ब्लूहोस्ट को लेने से पहले उनके बारे में संपूर्ण जानकारी जान सके हमारा यह लेख पूरा पढ़ने के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *