आप जानते है, 2024 में गूगल से पैसे कैसे कमाए के 20 तरीके 

क्या आप 2024 में गूगल से पैसे कमाने के तरीको के बारे में जानना चाहते है? तो आपके लिए हम हमारे इस आर्टिकल में आपको 2024 में गूगल से पैसे कैसे कमाए इसके बारे में 20 तरीके बताये है। जिससे की आप आसानी से गूगल से पैसे कमा सकते है।

दोस्तों मेरा नाम शिवम् विश्वकर्मा है। हम पिछले चार सालो से यूट्यूब , एफिलिएट मार्केटिंग , एडसेन्स और वेबसाइट डेवलपमेंट से ऑनलाइन एअर्निंग कर रहे है। हमने इस आर्टिकल में आपको बिलकुल सही तरीके बताये है। आप इस आर्टिकल को फॉलो करिये और गूगल से पैसा कमाना स्टार्ट करिये। और हा आपको एक बात का खास ध्यान रखना है। आपको किसी को पैसे देने की जरुरत नहीं है। आप सब कुछ फ्री में सीख सकते है : गूगल , यूट्यूब और हमारे इस ब्लॉग की मदद से।

तो क्या आप आर्टिकल को पूरा पढ़ कर आप भी आज ही गूगल से पैसे कमाने के लिए तैयार है? क्यों नहीं होंगे, अगर गूगल जैसे प्लेटफार्म (platform) से पैसे कमाया जा सकता है, तो कौन माना करेगा।

तो हमारे इस आर्टिकल में हमने आपको 2024 में गूगल से पैसे कैसे कमाए इसके 20 तरीके बताए है। जो की बहुत ही आसान तरीका है। और हम आपको इसके बारे में अच्छे से भी समझाए है। जिससे की आपको गूगल से पैसे कमाने में कोई परेसानी न हो।

हमने आपको जो 2024 में गूगल से पैसे कैसे कमाए के 20 तरीके बताए है। इसके बारे में आपको पहले से ही जानकारी हो सकता है थोड़ा बहुत, या नही भी, अगर आपको पहले से ही थोड़ा बहुत जानकारी है। तो आपके लिए बहुत अच्छी बात है। अगर नहीं तो कोई बात नही आप हमारे इस आर्टिकल को पढ़ कर इसके बारे में पूरी जानकारी अच्छे से पा जाओगे।

तो चलिए आर्टिकल में आगे बढ़ते है और जानते है, गूगल से पैसे कमाने के तरीकों के बारे में, और देखते है आपके लिए कौनसा अच्छा तरीका है जिससे की आप आसानी से गूगल से पैसे कमा सकते है ।

2024 में गूगल से पैसे कैसे कमाए के 20 आसान तरीके

तो यहां पर हमने आपको 20 आसान तरीकों के बारे में जानकारी दिए है, जिसको पढ़ने के बाद आप भी गूगल से पैसे कमाना शुरू कर सकते हो, तो आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़िए और इसके बारे में अच्छे से जनकरी लीजिए, तो चलिए जानते है 2024 में गूगल से पैसे कैसे कमाए के 20 आसान तरीको के बारे में ;

1. Google Adsense :

google adsense paise kaise kamayee

2024 में गूगल से पैसे कैसे कमाए के 20 तरीको में हमने सबसे पहले Google Adsense को रखा है, क्यों कि यह Google का सबसे बड़ा प्लेटफार्म (Platform) है गूगल से पैसे कमाने का । गूगल  Adsense से लोग लाखो करोड़ों रुपए कमा रहे है, आज के डेट (Date) में। तो चलिए आपको सबसे पहले यह बतादे की गूगल एडसेंस होता क्या है? तो गूगल एडसेंस गूगल का एक Advertising Platfotm है जिससे की लोग पैसे कमा सकते है ।

तो गूगल एडसेंस से पैसे कमाने के लिए आपको गूगल एडसेंस का अप्रूवल लेना होता है । पर इसके लिए आपके पास एक ब्लॉग या वेबसाइट होना चाहिए जिस पर आप गूगल एडसेंस का अप्रूवल ले कर इसके एड्स को अपने ब्लॉग या वेबसाइट में दिखा कर पैसे कमा सकते है । या फिर अगर आपके पास एक यूट्यूब चैनल भी है तो आप उसपे भी गूगल एडसेंस का अप्रूवल ले कर गूगल एड्स अपने वीडियो पर लगा कर उससे पैसे कमा सकते है ।

अगर आप एक बार गूगल एडसेंस का अप्रूवल ले लेते है तो फिर आपको गूगल से पैसे कमाने से कोई नही रोक सकता है । आप इससे बहुत ज्यादा पैसे कमा सकते है, और आज के समय में लोग इससे लाखो ही नही करोड़ों रुपए भी कमा रहे है । 

पढ़े: Google AdSense से पैसे कैसे कमाए?

2. Google AdMob :

Google AdMob गूगल का एक और Advertising Platfotm है, पर इस प्लेटफार्म से आप अपने एप्लीकेशन को Monetize कर के उससे पैसे कमा सकते है ।

मतलब की जैसे गूगल एडसेंस से वेबसाइट को Monetize किया जाता है ठीक वैसे ही आप गूगल एडमोब से अपने एप्लीकेशन को Monetize कर पैसे कमा सकते है,पर इसके लिए आपको एप्लीकेशन डेवलपमेंट करना होगा। फिर उसको प्लेस्टोर में अपलोड करना होगा और जैसे जैसे लोग आपके एप्लीकेशन को डाउनलोड करेंगे यूज करेंगे आप भी गूगल के AdMob से आसानी से पैसे कमाते रहेंगे। 

तो यह भी एक अच्छा और आसान तरीका है गूगल से पैसे कमाने का अगर आप एक अच्छा एप्लीकेशन बना सकते है तो यह आपके लिए सही तरीका है ।

पढ़े: गूगल एडमॉब क्या है ? एडमॉब से पैसे कैसे कमाए – 100% पूरी जानकारी हिंदी में

3. Google Ads :

Google Ads गूगल का एक बहुत अच्छा प्लेटफार्म है गूगल से पैसे कमाने का । इसमें आप बहुत सारे तरीको से पैसे कमा सकते है । गूगल ऐड्स से आप affiliate marketing कर सकते है, website traffic बढ़ा सकते है, video को भी प्रमोट कर सकते है और भी बहुत कुछ है । 

तो आप गूगल एड्स सर्विस बेच के भी पैसे कमा सकते है । या फिर अगर आप के पास वेबसाइट है और आप गूगल एड्स से अपने साइट को प्रमोट करके ट्रैफिक बढ़ा सकते है जिससे की आपके साइट पर ज्यादा पैसे बने, चाहे वो एडसेंस से हो या एफिलिएट मार्केटिंग से हो ।

गूगल एड्स से कोई भी बिजनेस को आसानी से प्रमोट कर के उसमे बहुत जल्द कामयाबी हासल किया जा सकता है, तो यह एक बहुत ही अच्छा और सही तरीका भी है गूगल का गूगल से पैसे कमाने के लिए । 

4. Google PlayStore :

2024 में गूगल से पैसे कैसे कमाए के 20 तरीको google playstore भी एक तरीका है जिससे आप बहुत आसानी से पैसे कमा सकते है । इसमें आपको अपना एप्लीकेशन को बना कर गूगल प्लेस्टोर में डालना होगा जिससे की अगर लोग आपके ऐप को डाउनलोड करेंगे और यूज करेंगे तो उससे आपको पैसे मिलेगा ।

मतलब पैसे प्लेस्टोर नही देगा आप जिस भी प्लेटफार्म से अपने एप्लीकेशन को Monetize करे होंगे उससे आपका income होगा । और एक बार आपका एप्लीकेशन प्लेस्टोर में आ गया तो आप सोच भी नही सकते है आप कितना ज्यादा पैसे कमा सकते है ।

गूगल का PlayStore एक इतना बड़ा प्लेटफार्म है की आप अपने एप्लीकेशन को एक बार वेरिफाई कर लिया तो आप उसे जिंदगी भर पैसे कमाते रहोगे । तो चलिए अभी गूगल से पैसे कमाने के अगले तरीको के बारे में जानकारी लेते है ।

5. YouTube :

यूट्यूब गूगल का प्रोडक्ट है। और यह वीडियो प्लेटफार्म है। यूट्यूब काफी पॉपुलर है। वीडियो प्लेटफार्म की बात करे तो यूट्यूब का नाम सबसे पहले आता है। क्योंकि यह वीडियो के दुनिया का सबसे बड़ा प्लेटफार्म है इसमें आपको हर तरह की वीडियो मिलेगी।

यूट्यूब से काफी लोग बढ़िया पैसा कमा रहे है। हम भी यूट्यूब से कमा रहे है। हमारे यूट्यूब चैनल का नाम @subhashdigital है। हमारी तरह आप भी यूट्यूब के जरिए गूगल से पैसे कमा सकते है ।

यूट्यूब से कमाने के लिए आपको अपना एक यूट्यूब चैनल बनाना होगा और वीडियो अपलोड करना पड़ेगा। जब यूट्यूब के मोनेटिज़शन (monetization) का क्राइटेरिया पूरा हो जायेगा। तब गूगल एडसेंस का अप्रूवल मिल जाएगा। फिर आप अपने यूट्यूब चैनल से पैसे कामना स्टार्ट कर देंगे।

इसमें आप यूट्यूब का यूज करते है अपने वीडियो के माध्यम से पैसे कमाने के लिए।
जिसमे आप गूगल एडसेंस अप्रूवल ले के पैसे कमाते है । तो अगर आपको वीडियो भी बहुत ज्यादा दिलजस्पी है, तो आप के लिए यह एक बहुत अच्छा तरीका है, पैसे कमाने का।

6. Blogging :

ब्लॉगिंग से लोग अपने ब्लॉग वेबसाइट बना कर बहुत ज्यादा पैसे छाप रहे है गूगल एडसेंस से। तो अगर आपको ब्लॉगिंग के बारे में नही पता तो में आपको बतादू यह गूगल का एक ऐसा प्लेटफार्म है जिसपर आप अपने ब्लॉग वेबसाइट बना सकते है और उसमे गूगल एडसेंस का अप्रूवल ले कर पैसे कमा सकते है ।

ब्लॉग वेबसाइट वह होता है जिसमे आप कोई जानकारी अपने लेख के माध्यम से लोगो तक पहुंचते है, जैसे की आप अभी हमारे यह लेख को पढ़ रहे है इस तरह आप का भी एक ब्लॉग वेबसाइट होगा जिसमे आप गूगल एडसेंस का एड्स लगा कर अच्छा खासा पैसे कमा सकते है । और इसमें इतना ज्यादा पैसा है की लोग अपने जॉब छोड़ रहे है इससे पैसे कमाने के लिए, क्यों न छोड़े अगर घर बैठे आसानी से गूगल से पैसे कमाया जा सके तो।

तो चलिए अभी जानते है अगले पैसे कमाने के तरीके के बारे में गूगल से।  

7. Google Play Book :

गूगल बुक गूगल का एक ऐसे प्लेफॉर्म है जिसमे आप अपने बुक को पब्लिश कर पैसे कमा सकते है । यह लेखकों के लिए बहुत ही अच्छा तरीका है, क्यों की आपको इसमें अपने फोन या लैपटॉप से खुद का एक किताब लिखना होता है और उसको डिजिटल फाइल में convert करके गूगल प्ले बुक में अपलोड करना है और अपने किताब का आप एक प्राइस भी सेट कर सकते है ।

तो इस तरह से अगर आप एक बहुत अच्छे लेखक है तो आप इससे बहुत अच्छा पैसे कमा सकते है इसके लिए आपको कही जाने की जरूरत नहीं है बस आपको अपने घर में रह कर ही बुक लिखना है और उसको गूगल प्ले बुक में अपलोड करना है, जैसे ही लोग आपके किताब को खरीदना सुरु करेंगे आपको पैसे मिलना शुरू हो जाएगा । 

8. Google Pay :

Google pay भी एक बहुत अच्छा तरीका है गूगल से पैसे कमाने का, इसमें आप उतना ज्यादा तो कमा नही पाओगे पर हां अपने फ्री टाइम में अपने दोस्तो को रेफर कर के इससे थोडे पैसे तो कमा ही सकते हैं।

तो गूगल से पैसे कमाने के लिए यह भी एक अच्छा तरीका है जो की इससे लोग सिर्फ लोगों को रेफर कर के अच्छा खासा रेफरल इनकम (income) बना रहे है । तो आप भी जरूर गूगल पे से रेफर कर थोड़ा पैसे कमाना शुरू करे अगर आप अभी कुछ भी नही कर रहे है तो ।

9. Google में Job करे :

गूगल में जॉब करना तो किस्मत की बात है, पर अगर आप एक अच्छे टेक्निकल नॉलेज वाले है तो आप भी गूगल में जॉब कर बहुत अच्छा पैसे कमा सकते है । क्योकि आपको गूगल में जॉब करने के लिए कोई क्वालिफिकेशन (Qualification) की जरूरत नहीं होती है । गूगल लोगों को उनके हुनर से पहचानता है और उन्हे अच्छा खासा सैलरी वाला जॉब देता है ।

अगर आप चाहे तो गूगल में अलग-अलग जॉब निकलता रहता है। आप को अगर इंट्रेस्ट हो, तो आप वह जॉब को अप्लाई कर सकते है। अगर आपका किस्मत अच्छा होगा तो आप अच्छा खासा पैसे कमा सकते है, गूगल में जॉब कर के भी। 

10. Google Meet :

गूगल मीट(Meet) गूगल का एक बहुत अच्छा एप्लीकेशन है। जिसमे आप वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर सकते है। इसका बहुत ज्यादा फायदा हुआ, कोरोना के समय ऑनलाइन क्लास करने में। तो  आप  अगर  किसी भी विभाग में अच्छे है, तो बच्चो को ऑनलाइन ट्यूशन दे सकते है गूगल मीट पर और उससे अच्छा खासा पैसे कमा सकते है। 

सिर्फ ट्यूशन ही नहीं अगर आप कोई सेमिनार या वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग मीटिंग करते है, तो भी आप यह कर के उससे पैसे बना सकते है । तो आप इसमें कोई भी प्रोग्राम करने के लिए आप वह प्रोग्राम का एक प्राइस सेट कर सकते है। जिससे की जो भी लोग आपके वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के अंदर आना चाहेंगे उनको कुछ अमाउंट पे करना होगा और इस तरह से आप इसे अच्छा पैसे कमा सकते है । 

11. Google पर Affiliate Marketing करे :

आप गूगल पर एफिलिएट मार्केटिंग कर के भी अच्छा खासा पैसे कमा सकते है। इसके लिए आपके पास एक वेबसाइट होना चाहिए। जिसमे आप अपने एफिलिएट लिंक देंगे और उस साइट को गूगल में रैंक कराएंगे, फिर जब आपका साइट गूगल में रैंक होगा, उसमे लोग आने लगेंगे तो आपका एफिलिएट प्रोडक्ट सेल होगा और आप इससे बहुत अच्छा पैसे कमा सकते है ।

12. Google Task Mate :

Google task mate, गूगल का एक बहुत अच्छा एप्लीकेशन है इसमें आपको गूगल के द्वारा दिए गए कुछ आसान से टास्क को पूरा करना होता है। जिसके बदले गूगल आपको अपने तरफ से कुछ अमाउंट पे करता है। तो इस तरह से आप गूगल टास्क मैट से पैसे कमा सकते है।

13. Google Opinion Reward :

गुगल टास्क मैट जैसे ही गूगल ओपिनियन रिवार्ड है इसमें आपको गूगल को अपना ओपिनियन देना होता है। जैसे की गूगल का कोई सर्वे आता है, तो आपको सर्वे पूरा करना होता है। जिसके बाद गूगल आपको कुछ रिवार्ड देगा और आप इस तरह से इससे पैसे कमा सकते है ।

14. Google Analytics :

गूगल एनालिटिक्स गूगल का एक मार्केटिंग टूल है। जिसमें हम वेबसाइटऔर ऍप (Apps) के विजिटर का एनालिसिस करते हैं। यह बिल्कुल फ्री टूल है। कोई भी इसे आसानी से प्रयोग कर सकता है।

गूगल एनालिटिक्स से आप कोई भी वेबसाइट का एनालिटिक्स कर सकते है और उसको ग्रो कर सकते है, तो आप इससे किसी के वेबसाइट को ग्रोथ करने का काम कर उससे पैसे कमा सकते है, और अपने खुद के साइट को भी ग्रो कर उससे अच्छा खासा पैसे कमा सकते है । 

15. Google SEO :

आप गूगल में अपने वेबसाइट को SEO कर के उसको रैंक में  उपर ले कर आ सकते है, और आपके साइट एक बार रैंक में सबसे उपर आ जाता है तो आप इससे बहुत ज्यादा पैसे कमा सकते है, चाहे वो आप गूगल एडसेंस से हो या एफिलिएट मार्केटिंग कर आप SEO बहुत ज्यादा पैसे कमा सकते है।  तो अगर आपको गूगल SEO आता है तो आप जरूर कीजिए और इसे अच्छा खासा पैसे कमाए । 

16. Google Search Engine से पैसे कमाए :

गूगल सर्च इंजन में वेबसाइट को ऐड किया जाता है ताकि आपका वेबसाइट गूगल में दिखे, तो आप अपने खुद के वेबसाइट को गूगल में डाल कर अपने वेबसाइट से पैसे कमा सकते है या फिर आप फ्रीलांसिंग काम कर दूसरो के वेबसाइट को गूगल पर डालने का और इंडेक्सिंग करने का काम कर भी उससे बहुत अच्छा पैसे कमा सकते है ।

17. Google News :

गूगल न्यूज से आप अच्छा खासा पैसे कमा सकते है, इसके लिए आपके पास एक वेबसाइट होना चाहिए जिससे आप अपने न्यूज को पब्लिश कर सके। तो आप जैसे ही अपने साइट पर न्यूज पब्लिश करते है वो गूगल न्यूज में चला जायेगा और आप गुगल न्यूज को monetize कर के अच्छा खासा पैसे कमा सकते है ।

18. Google Sites से पैसे कमाए :

गूगल साइट पर आप एक एफिलिएट प्रोडक्ट पेज बना सकते है और उससे अच्छा खासा पैसे कमा सकते है, गूगल साइट्स गूगल का ही प्रोडक्ट है जिसके कारण यह गूगल में तेजी से इंडेक्स होता है तो आपको बहुत ज्यादा ट्रैफिक मिल सकता है और आप अपने ऑडियंस से एफिलिएट मार्केटिंग कर बहुत अच्छा पैसे कमा सकते है ।

19. Website :

आप कोई भी वेबसाइट बना कर उसको गूगल में ऐड कर के रैंक कर उससे अच्छा खासा पैसे कमा सकते है । और आप अपने वेबसाइट पर गूगल एडसेंस का अप्रूवल ले कर भी पैसे कमा सकते है, या फिर गूगल से पैसे कमाने के लिए और भी बहुत सारे तरीका है वेबसाइट पर, तो आपको जो अच्छा लगे तो आप उसको कर के अच्छा खासा पैसे कमा सकते हैं।

20. Google Sheet :

गुगल शीट(Sheet) गूगल का एक स्मार्ट  शीट है। जिसमे आप MS Excel के काम को गूगल शीट में कर सकते है और भी ज्यादा स्मार्ट तरीके और अच्छे से। तो आप अगर कोई भी काम करते है, जिसमे आपको एमएस एक्सेल की जरूरत होता है। आप उस जगह पर गूगल शीट पर काम कर और भी आसानी से अपने काम को पूरा कर सकते है।

गुगल शीट(Sheet) बिल्कुल फ्री है। आप इसके ट्यूटोरियल फॉलो करके इसे आसानी से सीख सकते हैं।आपको इसके टुटोरिअल्स यूट्यूब और गूगल में फ्री में मिल जायेंगे। आपको इसके लिए पैसे खर्च करने की जरुरत नहीं है। और फिर मार्केट में इसकी सर्विस बेंच करके या सिखा करके भी पैसे कमा सकते हैं।

FAQ : गूगल से पैसे कैसे कमाए

क्या रियल में गूगल से पैसे कमाया जा सकता है ?

हां आप गूगल से रियल में बहुत अच्छा पैसे कमा सकते है और लोग गूगल से अच्छा खासा पैसे कमा भी रहे है।

गूगल से कितना पैसे कमा सकते है ?

गूगल से पैसे कमाने के कोई लिमिट नहीं है। आप अनलिमिटेड पैसे कमा सकते है गूगल से।

गूगल से पैसे कमाने के क्या क्या तरीका है ?

गूगल से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके है उनमें से, गूगल एडसेंस, गूगल एड्स दो अच्छे तरीका है ।

गूगल से पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका क्या है ?

गूगल से पैसे कमाने का सारे तरीका आसान ही है और आपके लिए सबसे आसान हो सकता है गूगल एडसेंस इसका अप्रूवल ले गए तो इससे आसान तरीका और नही गूगल से पैसे कमाने का ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *