Fastcomet Hosting Review 2024

Web hosting   के लिए हम हर एक Blogger and content Creator के बारे में जानते है। इसीलिये हम आपको अपनी Recommend fastcomet web hosting review 2024 ,के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देने वाले है।

 तो guys बहुत ही जरुरी था। fastcomet hosting company  का review  करना क्योंकि  सच का पता सबको चलना चाहिए और मेहनत करने वाले अच्छे Hosting  Providers , को Support  भी   मिलना चाहिए। इस बात को ध्यान में रखतें हुए ।  हम आपके लिए Fastcomet  hosting review  2024 लेके आये है। आशा करतें  है, आपको इस जानकारी से आवश्यक मदद मिलेगी।

Fastcomet Hosting History

Fastcomet कंपनी  वर्ष 2013  में स्थापित हुई ।  यह दुनिया कें  Privately  Owned Hosting Company’s में से एक है। इस कपनी के Growth की बात करू तो इसने शुरुवात से ही काफी अच्छा Grow  किया है।  यही वजह है, की आज  Fastcomet Web Hosting  का करीबन 50000  से ज्यादा Personal और Business Websites इस्तेमाल कर रहे है। Fastcoment   company के इस पूरी दुनिया में 11 Datacenter है।  जो की अपने आप में एक बड़ी बात है । इतने सारे Data Center Shared hosting  के लिए Launch करना  एक बड़ी सफलता है। 

Web hosting service  में लगभग  दस  वर्षो तक काम करने के बाद, वहा से अनुभव पाकर इसके सह -संस्थापकों  ने  Fastcomet नामक एक नई  कल्पना पर काम  करना शुरू किया। जिसके लिए पहले चार लोगो की एक छोटी सी  टीम को बनाया गया  बहुत मेहनत करने के बाद इन चार लोगो की टीम ने 15 लोगों  की एक Company  बनाई ,उसके बाद 2016 में एक नई  Website तथा दुनिया भर में 6 नए Detacenter और टीम में बहुत सारे लोग जुड़  गए थे।  जिसके बाद Fastcomet  Company  दिन पर दिन Grow करने लगी। 

2019 में इस कपानी ने कई सारे बदलाव अपनी strategy में किये,जिसके फलस्वरूप इस कंपनी के एक नये Department की शुरुआत की गयी।  जिसमे Customer Service और नए डाटा सेण्टर  का निर्माण हुआ। 

Fastcomet ने ऑस्ट्रेलिया में एक नए datacenter के निर्माण के साथ इस दसक की सुरुवात की, इस प्रकार धीरे -धीरे अपने Infastructure को बढ़ाते -बढ़ाते आज इन्होने कई सारे Servers की शुरुआत की  है और आज दिन पर दिन यह कंपनी एक नई उपलब्धी हासिल करती जा रही है। 

Fastcomet Hosting Company Plans And Prices

अगर आप Fastcomet Hosting Company से होस्टिंग लेना चाहते  हो तो इसके लिए हम आपको इसके Plans  बताने जा रहे है, तो Guys fastcomet में  आपको  तीन प्रकार के Web Hosting  प्लान्स  देखने को मिलते है। 

1:Shared Hosting

Fast comet कि Shared hosting एक Shared cloud hosting है।  जिसके किसी एक  Cloud server पर बहुत सारे लोगो के साथ sharing data रखा जाता है। इसके सभी Shared hosting Plane में आपको cPanel मिलता है। 

किसी नए Blogger के लिए यह hosting एक new opportunity देती है और सबसे मजे की बात  तो यह है, कि यह top web hosting होने के बावजूद  आपको कम पैसे में Hosting दे रहीं हैं।

Fastcomet Shared hosting  में कुल तीन प्लान है  जिनमे- 

  • Fastcloud,
  • Fastcloud Plus और
  • Fastcloud Extra.

ध्यान रहे जितना Higher प्लान होगा उतना ही अधिक लाभ होगा। 

Fastcloud :

प्लान यह $9.5/Month  से शुरू होता है, लेकिन अभी 75% की छूट चल रही  है  जिस कारण  से यह आपको $2.49  में मिल जाएगा । 

Fast cloud  Plus:

यह प्लान $14.95/month से शुरू होता है, इसमे भी आपको 75% कि छूट कि वजह से यह आपको $3.70 में मिल जाएगा । 

Fastcloud Extra :

यह प्लान आपको $19.95/month मे मिलता है बाकि प्लान की तरह इस प्लान मे भी आपको 75% की छूट मिल जाती है जिससे यह प्लान आपको $4.99/ month मे मिल जाएगा । 

Fastcomet Cloud VPS Hosting

यह एक प्रकार की Advance Managed Cloud Hosting है इसके 4 प्लान  हैं.

  • Cloud 1 
  • Cloud 2
  • Cloud 3
  • Cloud 4

Cloud 1- 

यह plan $59.95/ month से शुरू होता है लेकिन अभी इस पर 35% डिस्काउंट होने की वजह से यह आपको $38.95/month पर मिल जाएगा,इस प्लान में आपको काफी  सारे  Features मिल जाते हैं जैसे-

2GB ECC RAM मिलेगा, साथ ही 2.50GHZ Core आता है इसके अलावा यहां पर 50GB SSD Spaceमिल रहा है , 2TB  बैंडविथ मिलेगी । 

इस प्लान में आपको 2GB ECC RAM मिलेगा, साथ ही 2.50GHZ Core आता है इसके अलावा यहां पर 50GB SSD Space मिल रहा है , 2TB  बैंडविथ मिलेगी । 

इतना ही नहीं, Cpanel/WHM/Softaculous मिलेगा , 2000 MBPS Network out  है,  free domain transfer, free  SSH access कर सकते हैं .  इसमें आपको free website transfer करने का ऑप्शन भी मिल जाता है साथ ही पूरी साइड फ्री में सेटअप कर दी जाती है । 

Cloud. 2-

यह प्लान  $59.95/ month से शुरू होता है लेकिन इस पर 35% डिस्काउंट होने के कारण यह आपको $45.45/ month  पर मिल जाएगा इस प्लान में आपको 2GB ECC RAM मिलेगा, साथ ही 2.50GHZ Core आता है इसके अलावा यहां पर 50GB SSD Space मिल रहा है , 2TB Bandwidth मिलेगी । 

इतना ही नहीं, Cpanel/WHM/Softaculous मिलेगा , 2000 MBPS Network out  है,  free domain transfer, free  SSH access कर सकते हैं .  इसमें आपको free website transfer करने का ऑप्शन भी मिल जाता है साथ ही पूरी साइड फ्री में सेटअप कर दी जाती है । 

Cloud 3- 

यह प्लान $89.95/ month से शुरू होता है लेकिन इस पर अभी 35% डिस्काउंट होने के कारण यह प्लान आपको $58.45/month पर मिल जाएगा इसके Features  की बात करूं तो,हमने जो जानकारी आपको ऊपर दिए गए दोनों प्लानो में दी है। वह सारा कुछ आपको इस प्लान में मिलेगा साथ ही इसमें आपको कुछ ज्यादा फीचर्स मिलेंगे जैसे 8GB RAM ,4×2.50GHz course and quad  Core 2.5GHz server,5TB Data transfer,8GB ECC RAM, Unlimited website 5000 mbps Network out साथ ही Cpanel/WHM/Softaculous यह सारे ऑप्शन आपको CLOUD 3 प्लान में मिल जाएंगे । 

Cloud 4-

यह प्लान $139.95/ month से शुरू होता है लेकिन इस पर भी आपको 35% डिस्काउंट मिल जाता है जिससे यह प्लान आपको  $90.94/month पर मिल जाएगा.साथ ही इस प्लान को विशेष बनाने के लिए इसमें काफी सारे एक्स्ट्रा ऑफर दिए गए हैं जैसे कि-320 GB SSD space, 16GB ram,8 TB bandwidth free website backup, free cpanel transfer, free cloudFlare CDN,6000 और भी बहुत कुछ खास फीचर्स है जो इस प्लान को विशेष बनाते हैं । 

Fastcomet Dedicated CPU Servers

आपको बता दें कि Fast Comet की Shared hosting cloud VPS hosting के अलावा Dedicated Server और Fast Comet Site builders जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध है .और उन सब में भी आपको इसी प्रकार के प्लान देखने को मिलेंगे । 

यह सभी Fully Management Dedicated Server ,जो     AMD EPYC CPU Technology  पर आधारित हैं .जब आप की वेबसाइट पर या फिर Application project  का performance तेजी से बढ़ रहा हो और प्रतिदिन 100% CPU इस्तेमाल हो रहा हो तो उस समय इस तरह के Dedicated Servers बढ़िया  होते हैं। 

इस प्लान का प्राइस काफी महंगा होता है क्योंकि इनकी टेक्नोलॉजी को Manage करना काफी मुश्किल होता है.इनमें भी चार प्रकार के Dedicated Hosting Plan है जो Cpanel,Backup & snapshots और 100% Satisfaction तथा मनी बैक गारंटी के साथ उपलब्ध है । 

  ध्यान रहे इसके Features पर Fully Managed, SSD Server, Rapid Provisioning,Completely Scalable,Backup & Snapshots. और 100% Satisfaction  तथा MonyBack Gurantee   मिलता है । 

Fastcomet Dedicated Plans  

  • DS 1
  • DS 2
  • DS 3
  • DS 4

अगर कोई भी Users इस प्लान को लेना चाहता है तो इनमें North America, Europe और Asia  के कई Server  शामिल हैं .इनका चुनाव अपने Visitor को देखकर किया जा सकता है । 

तो Guys  यह तो रहे इनके Plan price  तथा Features की पूरी जानकारी जोकी आपको फास्ट कमेंट होस्टिंग कंपनी में मिलते हैं । 

FASTCOMET WEB HOSTING PROS AND CONS.

दुनिया में जितनी भी Hosting company बनी हुई हैं, उनमें से हर किसी पर फायदे के साथ साथ कुछ खामियां भी  होती हैं लेकिन यहां पर  Fastcomet  की खामियां ज्यादा नहीं मिली उसके फायदे काफी सारे हैं, जो कि नीचे दिए गए हैं-

1-    फास्ट कमेंट में Speed लाजवाब है। 

2-    Server Response time और performance  में बढ़िया है । 

3-    In-House Website Builder जैसी सुविधाएं भी यहां दी गई हैं । 

4-     Global Server Network का फायदा जो मुंबई और सिंगापुर डाटा सेंटर के साथ आते हैं । 

5-     मुफ्त दैनिक बैकअप भी देते हैं जिससे हम अपने डाटा को समय पड़ने पर ले सकते हैं । 

6-    Free Website Transfer में आपकी सभी Website को Old Server से  New पर  Transfer करने का ऑप्शन मिलता है । 

7-    टेक्निकल सपोर्ट बेहद ही अच्छा है 24 * 7 Hosting के लिए सपोर्ट प्रोवाइड करते हैं । 

8-    45 दिनों की Best Fast comet refund Policies भी है इस वजह से कस्टमर का विश्वास बढ़ता है । 

9-     Free Domain Transfer की सुविधा भी दी जाती है । 

10-  सिक्योरिटी की तरफ काफी अच्छे से ध्यान दिया जाता है । 

1-  कुछ बेहद जरूरी और अच्छे अच्छे Features ब्लॉक कर के रखा गया है केवल premium plan के बाद ही उन्हें इस्तेमाल किया जा सकते है । 

2- Limited disk space दी जाती है.। 

यह  तो रहे फास्ट कमेंट के Pros एंड Cons अब हम बात करते हैं उनके Speed और Uptime के बारे-

Fastcomet Speed  And Uptime.

किसी भी होस्टिंग की Speed और Uptime क्या है? यह जानना बहुत आवश्यक है क्योंकि इन दोनों बातों के आधार पर हम तय करते हैं कि उस कंपनी की Hosting कितनी अच्छी है और वह इन चीजों  में कितने प्रभावित हैं । 

Speed Check. 

किसी भी Website के लिए  उसकी Blog Speed बहुत महत्वपूर्ण होती है,तेज वेबसाइट बहुत अधिक ट्राफिक, बेहतर SEO ,ज्यादा Conversation Rate,Best Customer Satisfaction देती है । 

इन सभी वजह से अच्छे परिणाम भी देखने को मिलते हैं ,क्योंकि Fast website Loading speed यह Bounce rate कम करने के लिए भी फायदा पहुंचाती है । 

Slow speed time वाले सभी Web Pages को Users कभी पसंद नहीं करता और Bouncer Rate बढ़ जाता है जिसकी वजह से search engine वेबसाइट penalize करने से झुकते नहीं है।   

इसकी Speed सराहनीय और बेहद अच्छी है इसमें हमें Average response time 0.47ms ,Average load time CLS 0.03 और Reasonable Under load तकरीबन 0.76  मिल रहा है। 

Uptime Test

इसके Uptime की बात करूं तो यहां पर आपको काफी अच्छा uptime देखने को मिलेगा साथ ही काफी अच्छी स्पीड  भी देखने को मिली है आप देख सकते हैं फास्ट कमेंट  uptime 99.99% की गारंटी देता है, लेकिन पिछले 30 दिनों से हमें यहां 100% uptime देखने को मिला है, । जो कि काफी अच्छा माना जाता है । 

क्योंकि प्रत्येक सर्वर का uptime यह निर्धारित करता है ,कि वह इस्तेमाल करने योग्य है या नहीं। 

इस संबंध में कहा जाए तो पिछले 4 सालों में भी काफी अच्छा Fastcomet hosting Uptime performance रहा है मेरी सभी वेबसाइट WordPress पर हैं जो कि काफी तेज और  अच्छे uptime पर टिकी है। 

पिछले 6 महीने में मात्र 5 मिनट Down time देखने को मिला है जो अपने आप  में बिल्कुल शानदार है, क्योंकि Server Maintained करने के लिए इतना समय तो बहुत कम है.जबकि देखा जाए तो कई बेस्ट होस्टिंग ऐसी है जो सर्वर को Manage और Maintenance करने के लिए लगभग 6 महीने के अंतराल में 1 से 4 घंटे तक डाउन होती हैं। 

Fastcomet Coupons

इस कंपनी की यह भी एक खास बात है कि यह हमेशा Fastcomet coupons code जारी करता रहता है,जो कि आप के लिए काफी लाभदायक होते हैं । 

इन Fastcomet coupons code से Beginners को बहुत फायदा भी पहुंच पाएगा और वह अच्छा खासा 75% Discount Fastcomet Promo code के द्वारा पा सकते हैं। 

इसकी एक अच्छी बात यह है कि यह आपको 80% डिस्काउंट देगा वह भी Shared hosting plan , Black Friday Deals  पर ध्यान रहे यह ब्लैक फ्राईडे डील्स साल भर में एक ही बार आती है वह भी नवंबर, दिसंबर महीने के बीच में अगर आपको अपने होस्टिंग पर अधिक Discount चाहिए तो आपको नवंबर , दिसंबर का इंतजार करना पड़ेगा । 

Fastcomet Promo Codes

Fastcomet Hosting Company के द्वारा दिया गया प्रोमो कोड एक ऐसी सुविधा है जिसका इस्तेमाल करके आप अपनी प्रोडक्ट की कीमत घटा सकते हैं और अच्छी से अच्छी खरीदारी कर सकते हैं । 

हर समय इतना डिस्काउंट शायद ही कोई होस्टिंग कंपनी दे पाए यही कारण है की इन promo code की सहायता से hosting में थोड़ी सी ज्यादा छूट मिल जाती हैं । 

Fast comet Customer Support

इससे पहले हिंदी support के लिये बहुत सी Hosting company  मिली होगी लेकिन इसके जैसा  Performance और Support  हमे नही मिला होगा यहा पर आपको Outstanding Support मिलेगा इतना ही नही जब तक आपकी Query या problem soul  नही किया जायेगा आपका समाधान वह करते रहेगे ,साथ ही इसमें आपको Call Support ,Chat Support तथा Gmail Support भी मिल जाता है .जिससे आपकी सारी परेशानी बड़ी आसानी से दूर हो जाती हैं । 

How to Buy Web Hosting From  Fastcomet ?

अब हम आपको बताएगे कि कैसे आप ,अपना Fastcomet Account बना सकते हैं, इसके लिए process काफी आसान है बस नीचे दिए गए steps का पालन करें फिर आपका अकाउंट फास्ट कमेंट पर बन जाएगा इसके बाद आप अपनी Hosting plan को चुन सकते हैं । 

Step-1: Fastcomet के Website पर जाए

सामने दिया गया लिंक पर क्लिक करके आप सीधा Website पर जा सकते हैं Fastcomet. Com  यह इनकी official website है इसका इस्तेमाल करके hosting खरीदते हैं । 

Step-2:Creat Client Login

पहले Fastcomet  client login  बनाना होगा उसके लिए यहां पर आपको पसंदीदा web hosting प्लान चुनने का ऑप्शन मिल जाता है । 

Step-3: Select A Domain Name

अगर आपने  डिसाइड कर लिया है कि आपको पहले प्लान के साथ जाना है तो Get start पर क्लिक करें अपनी hosting  योजना चुनने के बाद अभी आपको अपने डोमेन का नाम यहा दर्ज करना है फास्ट कमेंट आपको यहां पर दो विकल्प देता है जिसमें से एक चुनना है । 

पहला विकल्प  एक फ्री डोमेन लेने के लिए.

दूसरा विकल्प- आपके पास Domain है और आप उसके साथ आगे बढ़ना चाहते हैं.

अगर आपके पास कोई Domain name है तो आप उसे यहां Set कर सकते हैं यदि नहीं है,तो आप को यहाँ  पर एक Free Domain name मिल जाता है.जो कि हमेशा के लिए बिल्कुल free दिया जाता है और Company इसके लिए कोई भी Charge नहीं लेती । 

अगर आपके पास Domain name उपलब्ध है तो आपको दूसरे विकल्प को चुनना है और नहीं है तो आप पहले विकल्प के साथ जा सकते हैं । 

इसके लिए सिर्फ आपको Sing up  करके Use this Domain पर क्लिक करना है ध्यान रहे आपको फ्री डोमेन भी चाहिए तो भी आप Register a Domain पर क्लिक करके Register करें । 

Step-4: Account information  में अपनी जानकारी डालें –

. अब यहां पर आपको अपने  बारे में  कुछ जानकारी देनी होती हैं जैसे कि आपका पता फोन नंबर ईमेल आईडी  इत्यादि । 

. सबसे पहले आपको अपना First Name और Last Name लिखना होगा । 

.  इसके बाद आपको अपनी ईमेल आईडी और मास्टर पासवर्ड दर्ज करना होगा । 

.   फिर आपको अपनी Country का नाम , state और citizen का चुनाव करना होगा । 

.   इसके बाद आप अपना zip code city और Address को inter करना होगा । 

.   अब आपको अपना फोन नंबर दर्ज करना होगा । 

Step-5:Addos और Data centre Selected करें

जब भी आप hosting  खरीदें तो इस बात का ध्यान रखें कि अगर आपको किसी खास प्रकार के अन्य सुविधा की जरूरत नहीं है तो, कुछ Addvanced  ना खरीदें । 

Fast comet hosting Company दुनिया भर में 8 डाटा केंद्र से अपनी hosting सेवाएं दे रही है अपनी Target location और इच्छा अनुसार  Data Center चुन सकते हैं. क्योंकि Data Center का location आप की location से जितना करीब होगा आपको  उतनी  ही अच्छी hosting performance  का लाभ मिलेगा । 

Step-6:बिलिंग करने का तरीका चुने

यहां पर आपको आपकी पसंदीदा Hosting Period के बारे में पूछा जाता है,  कि आप अपने हिसाब से बिलिंग चक्र  को चुन लें .मेरे हिसाब से अगर आप Monthly को चुनते हैं, तो सही नहीं है Monthly बिलिंग चक्र की अपेक्षा आपको सलाना बिलिंग चक्र ज्यादा Suitable रहेगा।  साथ ही यह आपके पैसों की बचत करेगा और, हर बार आपको Hosting Renewal नहीं करना पड़ेगा । 

यदि आपको काम आगे वर्षों तक चलाने की आप की योजना है,और  आप अधिक बचत करना चाहते हैं तो मैं आपको 12- 36 महीने की योजना के साथ जाने की सलाह दूंगा. Fastcomet hosting company की एक खास बात है यह भी वह अपने price को change नहीं करता  है । 

Step-7:बिलिंग जानकारी दर्ज करें

एक प्रकार की भुगतान प्रक्रिया है,जिसमें आपको अपना काम पूरा होने के बाद ,भुगतान की जानकारी के लिए कार्य करना पडता है .कार्ड से भुगतान  करने के लिए,कार्ड नंबर समाप्ति तिथि और CVV दर्ज करें । 

Paypal से भुगतान करने के लिए complete order  पर क्लिक करें ,क्लिक करके आगे बढ़े और PayPal ईमेल और PayPal अकाउंट पासवर्ड दर्ज करके पेमेंट करें  ,साथ ही आप क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड से भुगतान कर सकते हैं .भुगतान करने के बाद आपका  Fastcomet New Account Activate हो जाएगा । 

दोस्तों अब हम बात करते हैं इनसे जुड़े हुए कुछ सवालों के बारे में जो काफी सारे लोगों के द्वारा पूछे गए हैं जिसके लिए हमने एक टेबल तैयार की है । 

Fast comet Free Trial देता है? 

नहीं Fastcomet hosting free Trial नहीं देता लेकिन 45 Days के Money back policy होने की वजह से इस्तेमाल करो अगर पसंद नहीं है तो Refund  मिलता है । 

Fast comet Cpanel देता है? 

Fast comet आपको एक बहुत ही शानदार ,Most popular cPanel  Free  मे Shared hosting के साथ देता है जोकि काफी अच्छी बात है । 

Fast comet के डाटा सेंटर कहां कहां पर स्थित है?

फर्स्ट कमर्स कोचिंग कंपनी के सर्वर पूरे विश्व में 11 जगह पर स्थित है जिनमें एशिया के लिए Singapore, Tokyo, India में Mumbai मैं स्थित है साथ ही यूनाइटेड स्टेट मैं Chicago, Toronto,Dallas और Newark यहां 4 डाटा सेंटर उपलब्ध है, Europe मैं भी London, Amsterdam तथा Franfurt  शामिल है साथ ही आस्ट्रेलिया में Sydney, इन सभी जगहों पर Fastcomet hosting company के डाटा सेंटर स्थित है जो कि काफी अच्छी सर्विस provide कराते हैं । 

Fastcomet में Payment Options  कौन- कौन से है? 

Fastcomet Plan purchase करने के लिए यहां पर आपको दो ऑप्शन दिए जाते हैं इनमें से एक का होना जरूरी होता है । 
1- Credit card. 
2- PayPal. 

Fastcomet पर  hosting,Buyकरते समय मेरा डेबिट कार्ड नहीं ले रहा है?

यदि Fastcomet hosting buy करते समय आपके पास Credit card  या PayPal नहीं है तो आप डेबिट कार्ड इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन वह International transat Enable  कंपनियों का होना चाहिए जैसे American Express (Apex), Visa, Maestro या फिर Mastercard  से आप बड़ी आसानी से पेमेंट कर सकते हैं । 

Chemicloud vs Fastcomet मैं कौन ज्यादा बेस्ट है? 

वैसे तो  दोनों ही बेस्ट हैं,लेकिन Fastcomet में ज्यादा RAM, Disk Space  और Hardware दिए जाते हैं, साथ ही इसमें आपको Resources भी काफी अच्छा मिलता है । अब अगर बात करें इनके Speed और Uptime के बारे में तो   इस क्षेत्र में दोनों सही है । 

 

तो दोस्तों Fastcomet की संपूर्ण जानकारी जिसे हमने Fastcomet hosting company Review 2022 in hindi ,के जरिए आप तक पहुंचाई आशा करते हैं ,कि आपको Fastcomet hosting Company से जुड़ी हुई सभी जानकारियां मिल गई होंगी और यह Review आपको काफी मददगार साबित हुआ होगा, तो दोस्तों आज के इस लेख पर बस इतना ही .अगर आपको लगता है कि इस लेख में आपको सभी प्रकार की जानकारी दी गई है और इससे आपको लाभ हुआ है, तो इसे आप अपने मित्रों के साथ साझा करें और अपने विचार हमें बताना ना भूले आपने Fastcomet hosting company Review 2022 को पूरा पढ़ा इसके लिए आपका बहुत-बहुत शुक्रिया । 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *